Bihar Career Portal Login 2023: www.biharcareerportal.com बिहार करियर पोर्टल

Bihar Career Portal Login: जीवन में आगे बढ़ने के लिए तथा अच्छा करियर बनाने के लिए सबको उचित शिक्षा की आबश्यक है। लेकिन शिक्षा के लिए उत्तम मार्गदर्शन की भी आबश्यक है, जो सबको मिल नहीं पाता। शिक्षा को लेकर गलत निर्णय के कारण कभी कभी बाद मैं पछताना पड़ता है। अधिकतर बिद्यार्थी 10वि एबं 12वि पास करने के बाद चिंतित रहते है की आगे किस क्षेत्र मैं पढाई करना उनके लिए सही रहेगा।

ऐसे मैं अपनी करियर को लेकर हर कोई परेशान रहता है। और इस प्रकार का सलाह देने के लिए हर किसी के पास गुरु या शिक्षक नहीं होते एबं सबके पिता-माता भी ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते। ऐसे मैं छात्र -छात्राओं के इस समस्या का हल लेकर आये हैं बिहार सरकार। 10वि और 12वि पढ़ाई के बाद किस दिशा मैं जाना सही होगा इस विषय का मार्गदर्शन देने UNICEF के समर्थन के साथ Bihar Education Protect Council ने एक पोर्टल शुरु किया है। जिसका नाम बिहार करियर पोर्टल रखा गया है।

Bihar Career Portal 2023

इस पोर्टल के माध्यम से 10वि एबं 12वि पास करने के बाद बिहार के सभी छात्र -छात्राओं अपने लिए सही करियर चुनने को सक्षम होंगे। इस पोर्टल मैं देश के अनुभवी शिक्षकों उनका करियर सम्बंधित समस्या को हल करने मैं मदद करेंगे और उनको सही करियर दिशा चुनने मैं आसान होगा। इस पोर्टल केवल बिहार राज्य के छात्र -छात्राओं के लिए उपलब्ध है। इसके लिए आपको बस बिहार बोर्ड परीक्षा का रजिस्ट्रेसन नंबर देना होगा। यह प्रोटाल हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओँ मैं उपलब्ध है, जो की सभी बिद्यार्थिओं के लिए फायदेमंद है।

बिहार करियर पोर्टल के लाभ

  • Bihar Career Portal Login 2023 के द्वारा बिहार बोर्ड के सभी बिद्यार्थी को बिलकुल फ्री मैं करियर गाइडैंस प्रदान किया जाएगा और यहां रजिस्ट्रेसन भी एकदम फ्री है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सभी छात्रो अपनी पसंद के अनुसार करियर चुनाव कर सकेंगे।
  • शिक्षा की विकाश के साथ साथ छात्रों का भबिष्य भी उज्जवल होगा।
  • इस पोर्टल पर 450 से भी अधिक करियर विकल्प उपलब्ध है और 955 से भी अधिक जातीय और अंतर्जातीय छात्रबृत्ति के जानकारी है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से छात्रो को वोकेशनल के साथ प्रोफेशनल कोर्स की भी सूचना दिया जायेगा।
  • छात्रो को करियर सम्बंधित गाइडेंस प्रदान करने के लिए इस पोर्टल पर 6500 से भी ज्यादा अनुभवी शिक्षक तथा अध्यापक रजिस्टर्ड हैं।
  • सब से खास बात इस पोर्टल पर 6400  से भी ज्यादा कॉलेजों की जानकारी है, जो छात्रो  के लिए अत्याबश्यक है।

बिहार करियर पोर्टल पर कैसे लॉगिन करें (Bihar Career Portal Login)

Step 1: बिहार करियर पोर्टल का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इस पोर्टल का आधिकारिक Website http://www.biharcareerportal.com पर जाना होगा।

Step 2: वहां आपको एक Log in फॉर्म दिखाई देगा जहां आपको अपना छात्र यूनिक ID और पासवर्ड भरने के लिए कहा जायेगा।

Bihar Career Portal Login

Step 3: आप 10वि या 12वि जिस श्रेणी के छात्र है इसके अनुसार अपना बिहार बोर्ड रेजिस्ट्रशन नंबर दर्ज करना होगा।

Step 4: आप अपनी स्कुल या कालेज से अपना पासवर्ड ला सकते है वरना पासवर्ड के जगह डिफाल्ट पासवर्ड 123456 भी दर्ज कर सकते है।

Step 5: आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करने पर आप बिहार करियर पोर्टल Dashboard आपके सामने खुल जायेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *